मानसिक रोग है तो यहां आएं, देश की पहली 'म्यूजिक थेरेपी लैब' में संगीत से करवाएं इलाज

MCAI - 13 Dec 2022

रिपोर्ट – अभिषेक जायसवाल

वाराणसी: देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी (Kashi) में अब संगीत से मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में देश का पहला ‘म्यूजिक थेरेपी लैब’ तैयार हो रहा है. इस पहले म्यूजिक थेरेपी लैब में संगीत के ज़रिये मानसिक रोगों का इलाज किया जाएगा. विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में इसकी स्थापना की जा रही है. माना जा रहा है नये साल से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी.

मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सेंटर के निर्माण का काम अंतिम दौर में है. म्यूजिक थेरेपी लैब के लिए सभी इंस्टूमेंट यहां आ गए हैं. फर्नीचर के कुछ काम के बाद नये साल से यह लैब शुरू हो जाएगी और मरीजों का इलाज भी यहां होगा. म्यूजिक थेरेपी के बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी भी दी जाएगी. उपाध्याय के मुताबिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी के प्रयास से ये सेंटर तैयार किया जा रहा है.

Comments

No Comments Found

More Blogs